अनुच्छेद 370 एवं 35 A हटाना वर्तमान सरकार का एक अत्यंत सराहनीय कदम : संध्या जैन

31 अगस्त , 2019 , शनिवार , दक्षिण दिल्ली । पंचनद  शोध संस्थान , दक्षिण दिल्ली अध्ययन केंद्र द्वारा प्रज्ञा सदन , विद्या भारती , नेहरु नगर  में ‘अनुच्छेद 370 एवं 35 A : समाजिक एवं राजनैतिक प्रभाव’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में विषय की प्रस्तुति नेहरू केन्द्र की शोधकर्ता और द पायोनियर की सम्पादक श्रीमति संध्या जैन ने की । संगोष्ठी की अध्यक्षता आयुष मन्त्रालय के सदस्य डॉ.दिनेश उपाध्याय ने की । संगोष्ठी के प्रारम्भ में स्वर्गीय अरुण जेटली को श्रद्वाजंली देते हुए सभी ने एक मिनट का मौन रखा ।

श्रीमती संध्या जैन ने जम्मू कश्मीर एवं लद्धाख की भौगोलिक सीमाओं तथा उसके अनुसार बंटी हुई विधान सभा का विस्तृत विवरण दिया और अब तक चल रहे एकाधिकार तथा अन्याय के बारे मे बताया । उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षो से जिस प्रकार का समान्य नागरिकों के अधिकारों का हनन हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है । इस अत्याचार की समाप्ति अनिवार्य थी । अनुच्छेद 370 एवं 35 A हटाना वर्तमान सरकार का एक अत्यंत सराहनीय कदम है । संगोष्ठी की अध्यक्षता आयुष मंत्रालय समिति के सदस्य डा . दिनेश उपाध्यय ने की । उन्होंने कश्मीर मे  Floods के  खाद्य समाग्री वितरण का प्रबन्धन पर अपना अनुभव भी साझा किया । पंचनद शोध संस्थान, दक्षिणी दिल्ली अध्ययन केंद्र ने प्रधानमंत्री जी के इस सहासिक कदम पर धन्यवाद ज्ञापन भी बनाया जिसे प्रधानमंत्री जी को भेजा जाएगा ।कार्यकर्म का संचालन अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश ने तथा धन्यवाद उपाध्यक्ष श्रीमती ऋचा ने किया । संगोष्ठी में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे सभी ने संगोष्ठी में उत्साह से भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *