मई माह में पंचनद अध्ययन केन्द्रों द्वारा 14 सफल गोष्ठियों का आयोजन किया गया

कोरोना महामारी के कारण पूरा भारतवर्ष मार्च माह में ही लॉकडाउन हो गया था। कोरना संक्रमितों की लगातार बढती हुई संख्या को देखते हुए सरकार द्वारा लॉकडाउन की समयसीमा को लगातार बढाया गया। लॉकडाउन के बीच भी पंचनद शोध संस्थान ने गत मई माह में सामाजिक संवाद को बनाए रखा, और सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इण्टरनेट के माध्यम से समाज से जुडने का प्रयास किया। पंचनद का यह प्रयास सफल भी रहा। गत मई माह में पंचनद अध्ययन केन्द्रों द्वारा 14 सफल गोष्ठियों का आयोजन किया गया। इन गोष्ठियों में समाज के बुद्धिधर्मी वर्ग ने सहभागिता की और वैचारिक विमर्श किया। पंचनद अध्ययन केन्द्रों द्वारा निम्न विषयों पर गोष्ठियां आयोजित की गई –
 *पंचनद अध्ययन केंद्र भिवानी*विषय : कोरोना महामारी से बचाव में प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा की भूमिकाप्रस्तोता:  डॉक्टर मदन मानव,  मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरियाणा प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा केंद्र भिवानीअध्यक्षता : प्रो. बृज किशोर कुठियाला, निदेशक पंचनद शोध संस्थान  एवम् अध्यक्ष उच्च शिक्षा परिषद हरियाणा
•  *पंचनद अध्ययन केन्द्र वैशाली*  विषय : कोरोना संकट के मंथन से उपजा अमृतप्रस्तोता : श्री कुमार अमिताभ, वरिष्ठ पत्रकार एवं सचिव वैशाली अध्ययन केन्द्रअध्यक्षता : प्रो. बृज किशोर कुठियाला, निदेशक पंचनद शोध संस्थान एवं अध्यक्ष हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद् 
• *पंचनद अध्ययन केन्द्र पश्चिमी दिल्ली* विषय : नियंत्रण रेखा के पार का भारत – गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबादप्रस्तोता : श्री आशुतोष कुमार , निदेशक जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र अध्यक्षता- डॉ. के.एस. आर्य, अध्यक्ष पंचनद शोध संस्थान सान्निध्य -प्रो. बृज किशोर कुठियाला , निदेशक पंचनद शोध संस्थान एवं अध्यक्ष हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद् 
• *पंचनद अध्ययन केन्द्र यमुनानगर*  विषय : स्वदेशी अर्थव्यवस्था समय की आवश्यकता प्रस्तोता : डॉ अंकेश्वर दत्त शर्मा, परीक्षा नियंत्रक कुरुक्षेत्र अध्ययन केन्द्रविश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्रअध्यक्षता : प्रो. बृज किशोर कुठियाला, निदेशक पंचनद शोध संस्थान एवं अध्यक्ष हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद
• *पंचनद अध्ययन केंद्र, चंडीगढ* विषय : पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर, आगे का रास्ताप्रस्तोता : कैप्टन आलोक बंसल, निदेशक इंडिया फाउंडेशनअध्यक्षता :  डॉ. कृष्ण सिंह आर्य, अध्यक्ष पंचनद शोध संस्थानसानिध्य: प्रोफेसर बृज किशोर कुठियाला, निदेशक पंचनद शोध संस्थान
• *पंचनद अध्ययन केन्द्र पठानकोट* विषय : आत्मनिर्भर भारत – जरूरत और मायनेप्रस्तोता : डॉ. अश्विनी महाजन, एसोसिएट प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय श्री संजीव महाजन, सीए एवं संयोजक सीए असोसिएशन पठानकोट श्री संजय अग्रवाल, अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष टैक्स बार पठानकोट श्री बैभव अग्रवाल, सीए एवं अध्यक्ष टैक्स बार पठानकोट अध्यक्षता : डॉ अरुण मेहरा, महामंत्री पंचनद शोध संस्थान 
• *पंचनद अध्ययन केन्द्र कुरुक्षेत्र* विषय : आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशीप्रस्तोता : माननीय श्री सतीश कुमार, अखिल भारतीय विचार प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंचअध्यक्ष : श्री अनिल वशिष्ठ, छात्र कल्याण अधिष्ठाता, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्रसान्निध्य : प्रो. बृज किशोर कुठियाला, निदेशक पंचनद शोध संस्थान एवं अध्यक्ष हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद्
• *पंचनद अध्ययन केन्द्र हिसार* विषय : 20 लाख करोड़ का प्रोत्साहन पैकेज और निकट भविष्य में भारतीय अर्थव्यवस्थाप्रस्तोता : प्रो. एन. के. बिश्नोई, प्राध्यापक, अर्थशास्त्र विभाग, गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसारअध्यक्ष : प्रो. बृज किशोर कुठियाला, निदेशक पंचनद शोध संस्थान एवं अध्यक्ष हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद् 
• *पंचनद अध्ययन केंद्र फरीदाबाद* विषय : भारत और पाकिस्तान अधिकृत गिलगित-बल्तिस्तान-मुजफ्फराबाद प्रस्तोता : श्री त्रिलोकी चंद राजदान, वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय, दिल्लीअध्यक्षता :  प्रो. प्रदीप डिमरी, जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय, फरीदाबाद
• *पंचनद अध्ययन केंद्र भिवानी* विषय : भारत और गिलगित-बालटिस्तानप्रस्तोता :  डॉ० शिव प्रसाद पाठक, सहायक आचार्य, राजनीतिक विज्ञान, दिल्ली विश्वविद्यालय एवं शोधार्थी जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र नई दिल्लीअध्यक्षता : प्रो. बृज किशोर कुठियाला,  निदेशक पंचनद शोध संस्थान  एवम् अध्यक्ष उच्च शिक्षा परिषद हरियाणासानिध्य : डॉ० के० एस० आर्य, अध्यक्ष पंचनद शोध संस्थान  • *Panchnad Study Centre East Delhi* Topic : Socio-political Impact of Covid-19Presenter : Sh. Praful Ketkar, Sr. Journalist and Editor of OrganizerPresided by: Prof. B.K. Kuthiala, Director, Panchnad Research Institute and Chairman Haryana State Higher Education Council 
• *Panchnad Study Centre Batala* Topic : Self Regulation in Corona and Post Corona Period Presenter : Prof. Devinder Singh, HOD Department of Psychology, GNDUPresided by : prof. B.K kuthiala, Director Panchnad Research Institute and Chairman of Haryana State higher education Council 
• *Panchnad Study Center Gurugram* Topic – Messages from the challenge of Covid 19Presenter – Dr. Surender Kumar, Professor Sanskrit, MDU RohtakPresided by : Prof. B. K. KUTHIALA, Director Panchnad Research Institute and Chairman Higher Education Council HaryanaAuspicious presence : Dr. Rishi Goel, State Coordinator, Panchnad Shodh Sansthan
• *Panchnad East Delhi Study Centre* Topic : Indian Astrological Sciences & Covid-19Presenter : Prof. Devi Prasad Tripathi, Vice-Chancellor Uttarakhand Sanskrit University, HaridwarPresided by: Prof. B.K. Kuthiala, Director, Panchnad Research Institute and Chairman, Haryana Higher Education Council  *इन गोष्ठियों के अतिरिक्त पंचनद के दिल्ली एवं हरियाणा प्रान्त की कार्यकर्ता बैठक भी ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न हुई।*  • हरियाणा प्रान्त कार्यकर्ता ई-बैठक दिनांक 6 मई 2020 को आयोजित की गई। बैठक का संयोजन हरियाणा प्रान्त के समन्वयक डॉ. ऋषि गोयल ने किया। बैठक में पंचनद शोध संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कृष्ण सिंह आर्य, निदेशक प्रो. बृज किशोर कुठियाला एवं पंचनद के पूर्णकालिक कार्यकर्ता श्री गोविन्द वल्लभ सहित हरियाणा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। बैठक में दिल्ली प्रान्त के सह समन्वयक डॉ कृण्ण चन्द्र पाण्डे विशेष आमंत्रित रहे। बैठक मे गत छह माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों एवं शोध प्रकल्पों पर चर्चा हुई। पंचनद के अध्यक्ष एवं निदेशक का मार्गदर्शन भी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ। • दिल्ली प्रान्त कार्यकर्ता ई-बैठक दिनांक 17 मई 2020 को आयोजित की गई। बैठक का संयोजन दिल्ली प्रान्त के सह समन्वयक डॉ कृष्ण चंद्र पाण्डेय ने किया। बैठक में पंचनद शोध संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ कृष्ण सिंह आर्य, निदेशक प्रो. बृज किशोर कुठियाला, दिल्ली प्रान्त के समन्वयक डॉ अजय कुमार एवं पंचनद के पूर्णकालिक कार्यकर्ता श्री गोविन्द वल्लभ सहित दिल्ली के प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। बैठक मे गत छह माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्यों एवं शोध विषयों पर चर्चा हुई। पंचनद के अध्यक्ष, निदेशक एवं प्रान्त समन्वयक का मार्गदर्शन भी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *