
गुरुग्राम 21/06/2019 : अंगदान के विषय में समाज में अनेक भ्रान्तियां फैली हुई हैं जिनसे हमें दूर रहना चाहिए । भारत में दुनिया के सबसे ज्यादा दृष्टिहीन रहते हैं लेकिन अगर सभी लोग अपनी आँखे दान करना शुरू करें तो केवल 12 दिनों के अन्दर ही पूरे भारत देश में कोई भी दृष्टिहीन नहीं रहेगा ।
पंचनद शोध संस्थान गुरुग्राम अध्ययन केन्द्र द्वारा अंगदान विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में विषय के प्रस्तोता डॉ. जयदीप कुमार शर्मा जी ने अंगदान विषय पर काफी विस्तार से अपना मत रखा । डॉ. जयदीप ने गोष्ठी में उपस्थित सभी जनों को अंग दान करने की पूरी प्रक्रिया समझाई और अंग दान करने के लिए सभी को प्रेरित करने की बात कही । उन्होंने अंग दान से जुड़ी तमाम तरह की समाज में फैली हुई भ्रान्तियों से दूर रहने की सलाह दी और सरकार द्वारा इस दिशा में उठाए जा रहे सकरात्मक कदमों की सराहना भी की ।
गोष्ठी में मौजूद रहे श्री पुष्पेन्द्र राठी, महामंत्री भारतीय शिक्षण मन्डल ने गोष्ठी के विषय पर अपना मत रखा और कहा कि एनसीआरटी के सिलेबस में अंग दान के विषय में एक अध्याय जरूर लाया जाना चाहिए ।मंच का संचालन रवि कालरा जी ने किया । गुरुग्राम अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष डॉ. प्रवीन फोगाट जी ने पंचनद शोध संस्थान की उत्पत्ति और उद्देश्य से सभी लोगों को अवगत कराने के साथ-साथ विषय पर अपना मत रखा ।
गोष्ठी में अलग-अलग क्षेत्रों से गणमान्य लोग उपस्थित रहे लगभग सभी ने गोष्ठी के विषय पर अपना-अपना मत प्रस्तुत किया । गुरुग्राम केन्द्र के सचिव दुष्यन्त कुमार राघव, अनुज लाकड़ा जी, अशोक कुमार स्योकन्द जी, भूमेश चन्द्र जी आचार्य खेमराज जी, संजीव जी, संजय कात्याल जी और रविन्द्र फोगाट जी आदि गणमान्य लोग गोष्ठी में उपस्थित रहे ।