
दिल्ली : पंचनद शोध संस्थान , दक्षिण दिल्ली अध्ययन केंद्र द्वारा , मासिक गोष्ठी का आयोजन , सरस्वती विद्यालय , नेहरू नगर में कराया गया । जिसमे प्रो . रविन्द्र , ऊपकुलपति , IGNOU ने अध्यक्षता की एव श्री ओम्कालेश्वर पाँडेय , प्रस्तुतकर्ता रहे उन्होंने अपने विचार “वर्तमान समाज मे मीडीया की भूमिका” पर रखे।
श्री पाँडेय जी ने कहा कि अखबार को एकपक्षीय तथा सत्ता पक्षीय ना होकर राष्ट्र के पक्ष में अपनी बात लिखनी चाहिये तथा अखबार एवं चैनल्स में खबर सच्चाई पर आधारित होनी चाहिये । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार खबरों का गलत इस्तेमाल होता है और राजनैतिक रंग दे दिया जाता है यह समाज और राष्ट्र के लिए ठीक नहीं है।
कार्यक्रम का संचालन प्रो.वेद प्रकाश कुमार , अध्यक्ष एवं धन्यवाद श्रीमती ऋचा चतुर्वेदी, उपाधक्ष जी ने किया। कार्यक्रम में दक्षिण दिल्ली के सुधीजन उपस्थित थे उन्होंने भी इस विषय पर अपने स्वतंत्र विचार व्यक्त किए। विचार मंथन गोष्ठी में समाज में मीडिया की भूमिका पर बल रहा।।