
हिसार : पंचनद शोध संस्थान अध्ययन केंद्र हिसार द्वारा, आज ब्लूमिंग डेल्स स्कूल सेक्टर 15 हिसार, में मिशन शक्ति विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया l इस गोष्ठी में प्रस्तुति रिटायर्ड कर्नल एसके कुंडू जी की रहीl अपनी प्रस्तुति में कर्नल एसके कुंडू ने कहा की मिशन शक्ति वास्तव में भारत द्वारा अंतरिक्ष में किया गया शक्ति प्रदर्शन है l
उन्होंने बताया कि हमारी सेना जल थल और वायु तीनों विधाओं में पूर्ण रूप से सक्षम है, परंतु अंतरिक्ष हमारी सेना की पहुंच से दूर था और केवल अमेरिका रूस और चीन की सेना अंतरिक्ष में किसी सेटेलाइट को मार गिराने में सक्षम थी l इसलिए यह बेहद जरूरी था कि हम अपनी सेना को अंतरिक्ष में हो रहे किसी भी संभावित खतरे को जानकर उसको अंतरिक्ष में ही नेस्तनाबूद कर कर सकने मैं सक्षम बनाए
अतः इसरो और डीआरडीओ के संयुक्त प्रयास द्वारा अभियान चलाया गया जिसके तहत अंतरिक्ष में किसी भी सेटेलाइट को मार गिराने की तकनीक इजाद की गई और उसका सफल परीक्षण इसी साल 27 मार्च को किया गया l इस अभियान का नाम मिशन शक्ति रखा गया उन्होंने बताया कि जनवरी में एक आर्मी सेटेलाइट इसरो द्वारा प्रक्षेपित किया गया और 27 मार्च को इसी सेटेलाइट को एंटी सेटेलाइट जिसे एसेट भी कहा जाता है तकनीक द्वारा गिराया गया इसी के साथ भारत दुनिया का चौथा ऐसा देश बना जो अंतरिक्ष में किसी भी सेटेलाइट को मार गिराने में सक्षम हैल
उन्होंने बताया कि आगामी युद्ध स्पेस युद्ध भी होंगे ऐसे में यह जरूरी था की भारत इस तकनीक से लैस हो मिशन शक्ति द्वारा भारत ने पूरी दुनिया को यह एहसास कराया है कि हम न केवल थल जल और वायु अपितु अंतरिक्ष में भी अपने दुश्मन के सेटेलाइट या किसी अवांछित गतिविधि से लड़ने और मार गिराने में सक्षम हैl उन्होंने बहुत ही बारीकी से समझाया कि किस तरह इस मिशन की तैयारी की गई और किस तरह इस मिशन को पूरा किया गयाल
गोष्ठी की अध्यक्षता हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर एवं हेड एक्सटेंशन एजुकेशन डॉक्टर एनएस वर्मा ने कीl उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की शक्ति वास्तव में विचारों की शक्ति का नाम है उन्होंने यह भी कहा कि मिशन शक्ति वर्तमान सरकार के विचार शक्ति और राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने की वर्तमान सरकार के दृढ़ निष्ठा और संकल्प का परिणाम हैल
मंच का संचालन पंचनद शोध संस्थान अध्ययन केंद्र हिसार के सचिव मोहित कुमार द्वारा किया गया l उन्होंने बताया की मिशन शक्ति के द्वारा भारतीय सेना ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है जोकि 2019 के आम चुनावों के बीच में हुआ इसलिए राष्ट्र इस उपलब्धि का उत्सव मनाने से वंचित रह गया इसलिए पंचनद शोध संस्थान अध्ययन केंद्र हिसार द्वारा इस गोष्ठी का आयोजन मिशन शक्ति के सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर एक उत्सव के रूप में किया गया
धन्यवाद प्रस्ताव पंचनाथ शोध संस्थान अध्ययन केंद्र हिसार के संरक्षक प्रोफेसर सुरेश चंद गोयल द्वारा दिया गया इस अवसर पर पंचनद शोध संस्थान अध्ययन केंद्र हिसार के अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह सहित श्री सुदर्शन लाल सोनी, प्रोफेसर संदीप गेरा, डॉक्टर संदीप आर्य, श्री आनंद स्वरूप वर्मा रिटायर्ड निदेशक लोकल ऑडिट हरियाणा, श्री महावीर बंसल रिटायर्ड मुख्य लेखाधिकारी, श्री वीके गक्कड़ रिटायर्ड वरिष्ठ प्रबंधक यूको बैंक, डॉक्टर पल्लवी ,जगतजीत जी, राजेंद्र जी, दीपक जी डॉ अमरदीप, डॉक्टर बलविंदर व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेl