चंडीगढ़ : चंडीगढ़ की मेयर आशा जसवाल ने शहर को साफ-सुथरा रखने और इसकी खूबसूरती निखारने में शहर के लोगों का सहयोग जुटाने में स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग को सबसे जरूरी बताया और ऐसे संगठनों से बढ़चढ़ कर नगर निगम के साथ खड़े होने की अपील की ।
श्रीमती जसवाल चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पंचनद शोध संस्थान द्वारा नगर के लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के उद्देश्य से जारी स्टिकर ” शहर आपका है इसे स्वच्छ रखें। आपके प्रयासों से शहर की खूबसूरती निखरेगी।” के अनावरण करने के अवसर पर बोल रही थी।
पंचनद संस्थान के निदेशक और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बृज किशोर कुठियाला और हरियाणा के सूचना आयुक्त भूपेंद्र धर्माणी के साथ स्टिकर का अनावरण करने के बाद पंचनद की चंडीगढ़ युवा टोली से बात करते हुए श्रीमती जसवाल ने उन्हें शहर के लोगों और चंडीगढ़ नगर निगम का संबंध बढाने में उनका सहयोग मांगा।
पंचनद शोध संस्थान के निदेशक कुलपति प्रो बृज किशोर कुठियाला ने चंडीगढ़ की मेयर आशा जसवाल को आश्वाशन दिया की पंचनद सदा ही समाज की सेवा के लिए तत्पर हैं और हर संभव पंचनद के सदस्य नगर निगम को चंडीगढ़ के विकास में अपना सहयोग देते रहेंगे ।