कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि

लोहारू , 29 जुलाई, 2019 ; पंचनद शोध संस्थान, भिवानी अध्ययन केन्द्र की ओर से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारा दायित्वश् विषय पर मासिक संगोष्ठी का आयोजन चौ0 बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में किया गया। जी0डी0सी0 मेमोरियल कॉलेज, बहल के प्राचार्य एवं सैन्य विज्ञान विशेषज्ञ डॉ0 एस0 के0 मिश्रा ने मुख्य प्रस्तोता के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा को एक व्यापक दृृष्टिकोण से देखने की अपील की। उन्होंने कश्मीर को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए तात्कालिक चुनौती बताया। उन्होंने कश्मीर के भारत में विलय पर भी विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला और कहा कि कश्मीर विलय पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं है। उन्होंने कहा कि धारा 370 और धारा 35-। कश्मीर समस्या को जटिल बना रही हैं। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने, राष्ट्र को शक्तिशाली बनाने, अन्याय का दमन और न्याय को मजबूत करने, समाज के प्रत्येक वर्ग/समूह की भागीदारी सुनिश्चित करने और सिंद्धात आधारित राजनीति को जरूरी बताया। डॉ0 एस0के0मिश्रा ने व्यापार एवं वणिज्य में ईमानदारी, संस्कार-युक्त समाज, मानवता के प्रति सम्मान, सामाजिक सद््भाव और दायित्व निर्वहन पर भी जोर दिया।
संगोष्ठी में डॉ0 राधा माधव झा, श्री राजेन्द्र कुमार और श्री राजीव वत्स ने राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्धो पर अपने प्रश्न पूछ संगोष्ठी को सार्थक बनाने में अपना योगदान दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ0 जितेन्द्र भारद्वाज, रजिस्ट्रार, सी0बी0एल0यू0 ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्धे पर सभी का सहयोग आवश्यक है और आंतरिक खतरों से भी सचेत रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन भिवानी अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष श्री अजीत कुमार ने किया। कार्यक्रम में लोहारू, बहल, बाढडा और महेन्द्रगढ क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रबुद्ध नागरिक और प्राध्यापक शामिल हुए। कार्यक्रम में अंत में पंचनद शोध संस्थान, भिवानी अध्ययन केन्द्र के सचिव डॉ0 सुखवीर सिंह ने सभी आंगतुकों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *