
भिवानी, 24 जून, 2019 पंचनद शोध संस्थान, भिवानी अध्ययन केन्द्र की ओर से “जम्मू कश्मीर – भ्रांतियों का शिकार” विषय पर मासिक गोष्ठी का आयोजन चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय,भिवानी के सभागार में किया गया ।
मुख्य प्रस्तोता के रूप में श्री रंजन चौहान, विशेषज्ञ जम्मू कश्मीर अध्ययन एवं शोध केन्द्र , नई दिल्ली ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के संबंध में लोगो में कई प्रकार की भ्रांतियां फैली हुई है । जम्मू-कश्मीर वास्तव में कोई समस्या नहीं है अपितु समस्या जम्मू-कश्मीर में है । उन्होंने कश्मीर के भारत में अधिमिलन पर भी खुलकर तथ्यों सहित प्रकाश डाला और बताया कि जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं है ।
उन्होने कहा कि जम्मू-कश्मीर का भारत नियंत्रित बहुत बड़ा क्षेत्र शांत है जबकि आतंकवाद दक्षिणी कश्मीर के केवल पाँच जिलो तक ही सीमित है । जम्मू, लदाख, कारगिल और गुरेज घाटी के लोग अपने आपको दिल से भारत के बहुत नजदीक मानते हैं ।कश्मीर घाटी के कुछ राजनीतिक परिवार और स्वार्थी तत्व जनता को भारत के खिलाफ एक सुनियोजित षंडयंत्र के तहत उकसाते रहते है और आम नागरिक का इस षड्यंत्र से कोई लेना देना नही है ।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय, नगर के महाविद्यालयों के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे और सभी ने जम्मू कश्मीर के विषय पर अपनी जिज्ञासाएं प्रकट की और सकारात्मक विचारमंथन रहा । कार्यक्रम का संचालन पंचनद शोध संस्थान , भिवानी के अध्यक्ष श्री अजीत कुमार ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जितेन्द्र भारद्वाज, रजिस्ट्रार, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी ने की।