पंचनद शोध संस्थान के विभिन्न अध्ययन केन्द्रों पर कोरोना संकट पर विशेष गोष्ठी श्रृंखला आयोजित की गई

गत अप्रैल माह – पंचनद कार्यवृत्त * कोरोना नामक महामारी के कारण सम्पूर्ण देश लाकडाउन की स्थिति से गुजर रहा है। इस महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा उठाया गया यह निर्णय आवश्यक एवं प्रभावी था। लाकडाउन के काल में भी संवाद की परम्परा बनी रहे इस उद्देश्य से पंचनद शोध संस्थान द्वारा ई-गोष्ठी के माध्यम से समाज के बुद्धिधर्मी वर्ग के बीच विमर्श किया गया। मुख्य रूप से निम्न कार्यक्रम आयोजित किए गए –


● पंचनद शोध संस्थान के विभिन्न अध्ययन केन्द्रों पर कोरोना संकट पर विशेष गोष्ठी श्रृंखला आयोजित की गई। इन गोष्ठियों का विषय मुख्य रूप से कोरोना से बचाव एवं कोरोना से होने वाले प्रभावों पर संवाद किया गया। इन गोष्ठियों में औसत उपस्थिति 35-40 सदस्यों की रही। इस श्रृंखला के अंतर्गत गत अप्रैल माह में आयोजित ई-गोष्ठियों का विस्तृत विवरण निम्न है –
 *Punjab university study Centre* Topic : Life After lock down Presenter : Prof. B.K. kuthiala, Director, Panchnad research institute and Chairman haryana State higher education Council  

*East delhi study Centre* Topic : How we see covid 19Presenter : Dr. Ajay kumar, Coordinator Panchnad Delhi State and Sr. GastroenterologistPresede by : Prof. B.K.kuthiala, Director panchnad research institute and Chairman haryana State higher education Council 

 *Kurukshetra study Centre*Topic : Helpings other during the Coronavirus outbreak Presenter : Prof. B.k. kuthiala, Director Panchnad research institute and Chairman Haryana state higher education Council Presede by : Dr, Neeta Khanna, VC kurukshetra university   

*Panchnad research institute, Chandigarh* (Central Webinar)Topic : Devolving methodologies to create past Covid Narrative Speaker : Hon. J. Nandkumar, Sanyojak Prajnya PravaahProf. B.k.kuthiala, Director Panchnad Research institute and Chairman haryana State Higher education Council Dr. Ajay Kumar, Coordinator PRI Delhi State and  Sr. Gastroenterologist 

 *Amritsar Study Centre* Topic : Tabligi Jamaat – Background and the Challenges Presenter : Dr. Arun Mehra, Secretary general Panchnad research institute Presede by : Prof. B.K. Kuthiala, Director Panchnad research institute and Chairman haryana State higher education Council   *East Delhi study Centre* Topic : Economic scenario in Covid 19 Pandemic Presenter: Sh. Rohul Singh, Managing Director of GAPLPresede by : Prof. B.K. Kuthiala, Director Panchnad research institute and Chairman haryana State higher education Council 

 *पंचकूला अध्ययन केन्द्र* विषय : कोरोना कालखण्ड में मानसिक स्वास्थ्य प्रस्तोता : डॉ प्रभात सूद, न्यूरो साइक्रिएटिकअध्यक्षता : प्रो.बृज किशोर कुठियाला, निदेशक पंचनद शोध संस्थान एवं अध्यक्ष हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद्   

*विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र, रोहतक* विषय : लाकडाउन में जीवनचर्या परिवर्तन एवं भविष्य में प्रभाव प्रस्तोता : डॉ ऋषि गोयल, पंचनद हरियाणा प्रान्त समन्वयक एवं निदेशक प्रारम्भ संस्थान हरियाणा अध्यक्षता : प्रो. बृज किशोर कुठियाला, निदेशक पंचनद शोध संस्थान एवं अध्यक्ष हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद् 

*फरीदाबाद अध्ययन केन्द्र* विषय : भारतीय जीवन पद्धति से रोगमुक्ति संभवप्रस्तोता : श्री वीरेन्द्र मनीषी, भारतीय चिकित्सा पद्धति, हरिद्वार अध्यक्षता : प्रो. बृज किशोर कुठियाला, निदेशक पंचनद शोध संस्थान एवं अध्यक्ष हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद् 

*चण्डीगढ अध्ययन केन्द्र* विषय : आयुर्वेद एवं आयुष से कोविड 19 की रोगमुक्ति संभव प्रस्तोता : डॉ बलदेव, कुलपति श्री कृष्णा आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय

● पंचनद, केन्द्र द्वारा 15 अप्रैल 2020 को एक ई-वेबीनार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम दिल्ली प्रांत समन्वयक  डॉ अजय कुमार जी ने कोरोना महामारी के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से बताया। मुख्य प्रस्तुति मा.जे.नन्दकुमार जी की रही। मा.नन्दकुमार जी ने कोरोना एवं लाकडाउन से होने वाले सांस्कृतिक, आर्थिक एवं वैश्विक प्रभावों पर विस्तार से अपनी बात रखी। पंचनद शोध संस्थान के निदेशक प्रो. बृज किशोर कुठियाला जी का मार्गदर्शन भी इस वेबीनार के माध्यम से प्राप्त हुआ। इस वेबीनार में पंचनद शोध संस्थान के विभिन्न अध्ययन केन्द्रों से 88 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

● पंचनद द्वारा भारत की परम्पराओं का सर्वेक्षण विषयक शोध हेतु, गत 29 अप्रैल 2020 को सर्वेक्षण टोली की ई-बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचनद द्वारा किए जा रहे शोध-सर्वेक्षण की कार्य- समीक्षा की गई। बैठक का संयोजन सर्वेक्षण टोली के संयोजक एवं दिल्ली प्रांत समन्वयक डॉ कृष्ण चंद्र पाण्डेय जी ने किया तथा संस्थान के निदेशक प्रो.बृज किशोर कुठियाला जी का मार्गदर्शन भी सर्वेक्षण टोली के सदस्यों को प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *